Posts

Showing posts from March, 2018

Bandar Aur Magarmach Panchatantra Stories

Image
बन्दर और मगरमछ की कहानी से प्रेरणादायक सीख... दोस्तों ये कहानी है एक बन्दर और मगरमछ की तो बात ये है कि एक नदी के किनारे एक सेब का पेड़ था उस पेड़ पे एक प्यारा सा बन्दर रहता था बन्दर मजे से सेब खाता और पुरे दिन मस्ती में रहता और ऐसे ही अपना जीवन बिता रहा था लेकिन एक दिन वहां एक मगरमछ आता और सेब के पेड़ की छावो में आराम करने लगा फिर जैसा कि आपको पता है बन्दर nature से मस्तीखोर होते है तो बन्दर सेब तोड़ के मगरमछ पे फेकने लगा पर मगरमछ डरा नहीं वह उन सेबों को पकड़ के खाने लगा जैसे ही मगरमछ वह सेब खाता है तो उसे सेब बहुत पसंद आते है मगरमछ सोचता है क्यों न बन्दर से दोस्ती की जाये ताकि ये मुझे रोज सेब खिलाये और मै रोज मीठे सेबों का मजा ले सकू मगरमछ तुरंत बन्दर से कहता है अरे वो बन्दर क्या तुम मुझे अपना दोस्त बनाओगे बन्दर बिना सोचे समझे कहता है क्यों नि भाई बिलकुल बनाऊंगा फिर मगरमछ कहता है अगर मै रोज आऊं तो क्या तुम मुझे रोज सेब खिलाओगे बन्दर तुरंत कहता है क्यों नि मेरे भाई इसमें मेरा क्या जाता है तुम रोज आवो मै तुम्हे रोज सेब खिलाऊंगा और वैसे भी मुझे सेब तोड़ने में बड़ा मजा आता है ...

Attitude is Everything

Image
आप की जिंदगी कैसी होगी यह आपके हाथ में सिर्फ 5% है बाकि के 95%   इसे किस तरह से जीते है उस पर निर्भर करता है. 3 Idiot Movie में एक character होता है Raju Rastogi जो engineering में कमजोर और job न मिलने के डर में होता है अगर आप ने ये movie देखी होगी तो आपको ये पता होगा कि Raju Rastogi और Farhan Qureshi engineering की rank में सबसे पीछे होते है और उनका दोस्त Rancho first rank करता है Point ये कि उस Movie में Raju Rastogi को job न मिलने का बहुत डर होता है अपने हाथ में उंगूठिया और ना जाने कितने तरह से भगवान को मानाने की कोसिस करता है movie के second half में Raju Rastogi suicide attempt कर लेता है और movie के आखिर में जब Raju interview देने जाता है तो Raju को पहला सवाल पूछा जाता है कि आपको क्या हो गया है आप इस तरह से patient cycle पर क्यों आ रहे हो कोई accident तो, Raju का जबाब सुनकर interview लेने वालो के होश उड़ जाते है Raju कहता है कि मैंने suicide attempt किया था. Reason पूछा गया तो Raju ने साफ साफ कह दिया कि मुझे collage से rusticate कर दिया गया था क्योकि मैंने d...