Attitude is Everything


आप की जिंदगी कैसी होगी यह आपके हाथ में सिर्फ 5% है बाकि के 95% इसे किस तरह से जीते है उस पर निर्भर करता है.


3 Idiot Movie में एक character होता है Raju Rastogi जो engineering में कमजोर और job न मिलने के डर में होता है अगर आप ने ये movie देखी होगी तो आपको ये पता होगा कि Raju Rastogi और Farhan Qureshi engineering की rank में सबसे पीछे होते है और उनका दोस्त Rancho first rank करता है

Point ये कि उस Movie में Raju Rastogi को job न मिलने का बहुत डर होता है अपने हाथ में उंगूठिया और ना जाने कितने तरह से भगवान को मानाने की कोसिस करता है movie के second half में Raju Rastogi suicide attempt कर लेता है और movie के आखिर में जब Raju interview देने जाता है तो Raju को पहला सवाल पूछा जाता है कि आपको क्या हो गया है आप इस तरह से patient cycle पर क्यों आ रहे हो कोई accident तो, Raju का जबाब सुनकर interview लेने वालो के होश उड़ जाते है Raju कहता है कि मैंने suicide attempt किया था.

Reason पूछा गया तो Raju ने साफ साफ कह दिया कि मुझे collage से rusticate कर दिया गया था क्योकि मैंने director के घर के बाहर दरवाजे पर पेशाब कर दिया था अगर आप Raju की जगह होते तो क्या आप में इतनी हिम्मत होती कि यह सच बोल दे जब interview लेने वाले ने ये सुना तो बड़े shock हो गये और उन्होंने Raju को बोल दिया कि हमें इतना frank behavior नहीं चाहिये client को handle करने के लिए यह ठीक नहीं रहेगा और ये हमारी Company के लिए ठीक नहीं है.

लेकिन अगर आप हमे भरोसा दिलाते है की आप इस attitude को control कर सकते हो तो हम आपको job दे देंगे राजू जबाब में कहता है मैंने  दो टांगे तुड़वा के बड़ी मुसकिल से यह attitude पाया है मै इसे नहीं छोड़ सकता आप अपनी job रख लीजिये मै अपना attitude रख लेता हुँ और Raju मुड़ कर जाने की कोशिस करता है.

तबी interview लेने वाले उसे रोकते है और कहते है हमने अपनी जिंदगी में इतने interview लिए है और जॉब पाने के लिए लोग हमारी हाँ में हाँ मिला ही लेते है पर तुम कहाँ से आये हो और फिर Raju से पूछा जाता है की भाई शाब salary कितनी लोगे तो ऐसे Job न मिलने के डर में जी रहे Raju को job मिल जाती है

यानि कि Raju के marks कम होने के बाउजूद उसे job मिल गयी क्योकि उसका एक attitude था एक मना करने की हिम्मत थी और सच बोलने का positive attitude था जो हर किसी में नहीं.

Degree Marks और Collage कहाँ से की इन सब बातो से ज्यादा important करता है आपका attitude, आप किस तरह से अपने आप को introduce करते हो आप में ऐसा क्या है जो बाकि लोगो में नहीं है आप  किस तरह से सवाल का जबाब देते है, किसी को भी impress करने के लिए सबसे important है attitude और भारत में इतने unemployed होने का सबसे बड़ा कारण यही है  लोगो के  पास Degree है Marks भी है पर उनके पास communication skills नहीं है उनके पास attitude नहीं है उनको अपने आप को सही से introduce करना तक नहीं आता अगर आपके पास attitude है तो आप जॉब तो क्या अपना खुद का successful business कर सकते हो.

Attitude पे बहुत अच्छी line कही गयी है कि लोग पहले आप जो बेचते है वो नहीं ख़रीदते वो पहले आपका attitude को ख़रीदते है और फिर जब उनको आपका attitude पसंद आता है तब आप उन्हें क्या बेच रहे है वो matter नहीं करता.

मै आशा करता हुँ कि ये post आपके लिए helpful रहा होगा, please Like and Share..

Comments

Popular posts from this blog

Bandar Aur Magarmach Panchatantra Stories